India

जागे हैं अब सारे लोग तेरे देख वतन
गूँजे हैं नारों से अब ये ज़मीं और ये गगन
कल तक मैं तन्हा था सूने थे सब रस्ते
कल तक मैं तन्हा था पर अब है साथ मेरे लाखों दिलों की धड़कन
देख वतन

आज़ादी पायेंगे

आज़ादी लायेंगे
आज़ादी छायेगी
आज़ादी आयेगी आयेगी

जागे हैं अब सारे लोग तेरे देख वतन
गूँजे हैं नारों से अब ये ज़मीं और ये गगन
कल तक मैं तन्हा था सूने थे सब रस्ते
कल तक मैं तन्हा था पर अब है साथ मेरे लाखों दिलों की धड़कन
देख वतन

हम चाहें आज़ादी
हम माँगें आज़ादी
आज़ादी छायेगी
आज़ादी आयेगी आयेगी


Song from movie Netaji Subhash Chandra Bose - The Forgotten Hero

No comments: